Search

धनबादः पंपू तालाब में युवक के डूबने की आशंका, बाइक व चप्पल बरामद

Dhanbad : धनबाद शहर के पंपू तालाब में गुरुवार को एक युवक के डूबने की आशंका से इलाके में सनसनी फैल गई. खबर मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई. गश्ती पुलिस भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने तालाब के पास से युवक की बाइक व चप्पल बरामद किया है. डूबे युवक की पहचान आमटाल निवासी रवि हाड़ी के रूप में की गई.

सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों की मदद से तालाब में उसकी तलाश में जुटे हैं. युवक का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. मौके पर मौजूद धनबाद थाना के एसआई देवानंदन कुमार ने बताया कि घटना की जानकरी वरीय अधिकारियों को देकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. युवक की तलाश के लिए गोताखोरों की व्यवस्था की जा रही है. पुलिस सतर्कता से कार्रवाई कर रही है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp