Search

रांची पहुंची राष्ट्रपति, राजभवन में करेंगी रात्रि विश्राम

Ranchi : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. गुरुवार को देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के बाद रांची पहुंची. वे राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगी और शुक्रवार यानि एक अगस्त को धनबाद के लिए रवाना होंगी.

 

एक अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बरवाअड्डा हवाई अड्डा (धनबाद) पहुंचेंगी. वहां से सीधे आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के लिए रवाना होंगी. जहां वे 45वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर निर्धारित है.

 

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

 

राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए धनबाद हवाई पट्टी क्षेत्र को 32 घंटे के लिए 'नो-फ्लाइंग जोन' घोषित किया गया है. इस दौरान ड्रोन, हॉट एयर बैलून और पैराग्लाइडर उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. साथ ही सभी वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी पर रहने के निर्देश दिए गए हैं और उनके अवकाश को रद्द कर दिया गया है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp