Dhanbad : धनबाद जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहलबनी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक की पहचान राजू महतो (22 वर्ष) के रूप में हुई है. उसका शव ओबी डंप के पास जंगल में एक पेड़ पर गमछे के सहारे लटका मिला.सूचना मिलते ही सुदामडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. युवक के परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है.
आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना के संबंध में पूर्व पार्षद चंदन महतो ने बताया कि राजू महतो शांत स्वभाव का था. आज सुबह वह अपने घर से शौच के लिए गया था. अचानक सूचना मिली कि उसने मोहलबनी ओबी डंप के पास पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
                
                                        

                                        
Leave a Comment