Search

निशिकांत दुबे ने नरेंदर सरेंडर वाले बयान पर पंडित नेहरू का पत्र पोस्ट किया, कहा, सरेंडर जानते हो राहुल बाबा...

New Delhi :  भाजपा सांसद निशिकांत दुबे(गोड्डा) ने राहुल गांधी के नरेंदर सरेंडर वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर करारा हमला बोला है. उन्होंने भारत-चीन युद्ध को लेकर एक्स पर एक पत्र पोस्ट किया. पंडित नेहरू का एक पत्र पोस्ट करते हुए लिखा कि आपके परम् पूज्य नाना यानि आयरन लेडी के पिता नेहरू जी का यह पत्र है. पत्र जनवरी 1963 का है और भारत के चीन युद्ध के हारने के बाद का है.

 

  

 

 

निशिकांत दुबे ने लिखा कि घिघिया कर नेहरु जी ने चीन के प्रधानमंत्री को पत्र लिखा कि आपने भारत के पूर्व क्षेत्र में 20 हजार किलोमीटर और पश्चिम में 6 हजार किलोमीटर क़ब्जा कर लिया है. आपने हमारे चार हज़ार सैनिकों को बंधक बना लिया है, फिर भी हमने श्रीलंका के प्रधानमंत्री को अपना नेता बनाकर आपके पास आत्मसमर्पण के लिए भेजा है, आपके आदेश की प्रतीक्षा में जवाहरलाल नेहरू.

 

राहुल गांधी ने कल भोपाल में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा था कि ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र मोदी  तुरंत सरेंडर हो गये.  इतिहास गवाह है, यही भाजपा-आरएसएस  चरित्र  है. वे हमेशा झुकते हैं.

 

राहुल ने कहा था कि  भारत ने 1971 में अमेरिका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था.  कांग्रेस के बब्बर शेर और शेरनियां सुपरपावर से लड़ते हैं, कभी झुकते नहीं.  इधर ट्रंप ने फोन किया और नरेंद्र मोदी ने जी हुजूर कहकर ट्रंप के इशारे का पालन किया. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp