New Delhi : भाजपा सांसद निशिकांत दुबे(गोड्डा) ने राहुल गांधी के नरेंदर सरेंडर वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर करारा हमला बोला है. उन्होंने भारत-चीन युद्ध को लेकर एक्स पर एक पत्र पोस्ट किया. पंडित नेहरू का एक पत्र पोस्ट करते हुए लिखा कि आपके परम् पूज्य नाना यानि आयरन लेडी के पिता नेहरू जी का यह पत्र है. पत्र जनवरी 1963 का है और भारत के चीन युद्ध के हारने के बाद का है.
सरेंडर जानते हो राहुल बाबा, सरेंडर इसको कहते हैं, आपके परम् पूज्य नाना यानि आयरन लेडी के पिता नेहरु जी का यह पत्र है जनवरी 1963 का भारत के चीन युद्ध के हारने के बाद का। घिघिया कर नेहरु जी चीन के प्रधानमंत्री को लिखे कि आपने भारत का पूर्व क्षेत्र में 20 हज़ार किलोमीटर और पश्चिम… pic.twitter.com/O2Y83dajqL
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 4, 2025
ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र जी तुरंत surrender हो गए - इतिहास गवाह है, यही BJP-RSS का character है, ये हमेशा झुकते हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 3, 2025
भारत ने 1971 में अमेरिका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था। कांग्रेस के बब्बर शेर और शेरनियां Superpowers से लड़ते हैं, कभी झुकते नहीं। pic.twitter.com/RhdQWdRBtV
निशिकांत दुबे ने लिखा कि घिघिया कर नेहरु जी ने चीन के प्रधानमंत्री को पत्र लिखा कि आपने भारत के पूर्व क्षेत्र में 20 हजार किलोमीटर और पश्चिम में 6 हजार किलोमीटर क़ब्जा कर लिया है. आपने हमारे चार हज़ार सैनिकों को बंधक बना लिया है, फिर भी हमने श्रीलंका के प्रधानमंत्री को अपना नेता बनाकर आपके पास आत्मसमर्पण के लिए भेजा है, आपके आदेश की प्रतीक्षा में जवाहरलाल नेहरू.
राहुल गांधी ने कल भोपाल में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा था कि ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र मोदी तुरंत सरेंडर हो गये. इतिहास गवाह है, यही भाजपा-आरएसएस चरित्र है. वे हमेशा झुकते हैं.
राहुल ने कहा था कि भारत ने 1971 में अमेरिका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था. कांग्रेस के बब्बर शेर और शेरनियां सुपरपावर से लड़ते हैं, कभी झुकते नहीं. इधर ट्रंप ने फोन किया और नरेंद्र मोदी ने जी हुजूर कहकर ट्रंप के इशारे का पालन किया.
Leave a Comment