Search

एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किये

Ayodhya   एलन मस्क के पिता एरोल मस्क आज अयोध्या पहुंचे. एरोल मस्क के साथ उनकी बेटी एलेक्जेंड्रा भी थी  उन्होंने राम मंदिर में रामलला के दर्शन किये, वे हनुमानगढ़ी मंदिर भी दर्शन करने पहुंचे. अयोध्या के मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने यह जानकारी दी. एरोल मस्क के आगमन पर अयोध्या में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.

 

 

एरोल मस्क ने भारतीय संस्कृति की तारीफ करते हुए कहा, भारत एक अद्भुत जगह है.  जितना संभव हो सके उतने लोगों को भारत आना चाहिए. उन्होंने कहा,  जिस देश से मैं आता हूं, वहां बहुत सारे भारतीय हैं. इसलिए, मैं भारतीय संस्कृति को जानता हूं. यहां के लोग प्यार और दयालुता से भरे हुए हैं.  

 

एरोल मस्क ने  कहा, हमारे पास कुछ स्मार्ट (व्यावसायिक) योजनाएं हैं जिन पर विचार किया जा रहा है..मुझे लगता है कि भारत-अमेरिका संबंध बहुत अच्छे होंगे.

 

अयोध्या में 5 जून को राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है. गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर प्रभु श्रीराम के दरबार समेत कुल 7 मंदिरों में भव्य प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा.  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे.     

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp