- आंगनबाड़ी स्कूल के सेप्टिक टैंक से मिला शव
Dhanbad : शहर के वासेपुर आरा मोड़ मटकुरिया चेकपोस्ट स्थित आंगनबाड़ी स्कूल के सेप्टिक टैंक से एक युवक का शव मिला है. मृतक की पहचान मटकुरिया चेकपोस्ट निवासी सोनू यादव (22) के रूप में हुई है. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना जानकारी दी. सूचना पाकर बैंक मोड़ थाना की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को सेप्टिक टैंक से बाहर निकाला. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) धनबाद भेज दिया.
डीएसपी विधि-व्यवस्था नौशाद आलम भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए. फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. आशंका जताई जा रही है कि पहले सोनू यादव की गला रेतकर हत्या की गई. फिर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment