Dhanbad : धनबाद जिले के सोनारडीह ओपी क्षेत्र के बढ़ई बस्ती शिव मंदिर के समीप पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर सोनारडीह, बरोरा व मधुबन थाना की पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा. तलाशी लेने पर उसके पास एक लोडेड देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व मोबाइल फोन बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान सोनारडीह निवासी रितिक शर्मा के रूप में हुई है. यह जानकारी बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में दी.
उन्होंने बताया कि युवक आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस उसके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है, जिनकी पहचान आंशिक रूप से हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जांच जारी है, इसलिए नाम फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment