Search

धनबादः बस्ताकोला गोशाला तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से मौत

Dhanbad : झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला स्थित गोशाला तालाब में शुक्रवार को नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक की पहचान 25 वर्षीय राहुल राय के रूप में हुई है. वह धनबाद के मनईटाड़ का रहने वाला था. सूचना मिलते ही झरिया पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला.

घटना के संबंध में मृतक के दोस्त दीपक और सागर ने बताया कि वह दोनों राहुल के साथ बाइक पर सवार होकर गोशाला पहुंचे थे. तीनों तालाब किनारे बैठकर समय बिता रहे थे. इसी दौरान राहुल को गर्मी महसूस हुई और वह तालाब में नहाने चला गया. नहाते समय वह अचानक डूब गया. काफी देर तक जब राहुल बाहर नहीं आया तो उनलोगों ने शोर मचाया. शोर सुनकर जनता श्रमिक संघ के नेता पप्पू पासवान और उनके सहयोगी  मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद राहुल के शव को तालाब से बाहर निकाला.

 इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि तीनों युवकों ने घटना से पहले गांजा का सेवन किया था और नशे की हालत में तालाब में उतरने की वजह से यह हादसा हुआ .फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच भेज दिया और दोनों युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp