Dhanbad : धनबाद के बरटांड बस स्टैंड के समीप स्थित न्यू बाबा स्वीट्स नामक मिठाई दुकान में कार्यरत एक युवक की बुधवार को अचानक गिरने से मौत हो गई. मृतक की पहचान भूखन महतो उर्फ टाइगर के रूप में हुई है. वह तोपचांची प्रखंड के मुदईडीह गांव का रहने वाला था. मिठाई दुकान के संचालक संतोष गुप्ता ने बताया कि भूखन महतो ने महज पांच दिन पहले ही दुकान में काम शुरू किया था.
दुकानदार ने बताया कि भूखन महतो प्रतिदिन की तरह बुधवार की सुबह भी समय पर दुकान पहुंचा था. कार्य के दौरान अचानक वह जमीन पर गिर पड़ा. तत्काल स्थानीय डॉक्टर को बुलाया गया, डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही धनबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है. मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है, और उनके धनबाद पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है.
Leave a Comment