Search

धनबाद : युवक की हत्या का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

4 जुलाई को जंगल से मिला था शव

Dhanbad : धनबाद पुलिस ने कालूबथान ओपी क्षेत्र में जंगल से बरामद युवक की हत्या का खुलासा करते हुए मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कपिल चौधरी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी.

 

उन्होंने बताया कि 4 जुलाई को कालूबथान ओपी क्षेत्र के खोखरा पहाड़ी स्थित जागृति उच्च विद्यालय के पीछे जंगल में एक अज्ञात शव मिला था. जांच के बाद मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत रक्ता गांव निवासी गोपाल गोप के रूप में की गई थी.

 

मृतक के पिता के बयान पर कालूबथान ओपी में हत्या का मामला दर्ज किया गया था. मामले के त्वरित उद्भेदन के लिए कालूबथान ओपी प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया. टीम ने कार्रवाई करते हुए देवदास दसौंधी को गिरफ्तार किया.

 

पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मृतक का लाल रंग का गमछा, एक होंडा साइन मोटरसाइकिल, घटना के समय आरोपी द्वारा पहना गया कपड़ा, खून से सना चप्पल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या की वजह क्या थी और इस वारदात में कितने लोग शामिल थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp