Dhanbad : जिला परिषद बोर्ड की बैठक बुधवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने की. बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए. बैठक शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिसमें प्रशासनिक पारदर्शिता और जनहित को केंद्र में रखकर निर्णय लिए गए.
प्रमुख निर्णय
आवंटित दुकानों के मालिकों को 90 दिनों के भीतर जिला परिषद को यह विवरण देना होगा है कि दुकान का संचालन वास्तविक रूप से कौन कर रहा है.
नवनिर्मित दुकानों की नीलामी 15 दिनों के भीतर कराई जाएगी.
बैठक में कई अन्य प्रस्ताव पारित
राजेंद्र सरोवर स्थित सामुदायिक भवन को भाड़े पर देने की अनुमति.
बेकारबांध चिल्ड्रन पार्क गेट के पास खाली भूमि पर दुकानों के निर्माण की स्वीकृति.
पूजा टॉकीज के समीप जिला परिषद की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने का निर्णय.
पुराने बाजार पानी टंकी के पास दुकानों का क्षेत्रफल व नाम तय कर एकरानामा करना.
पूर्वी टुंडी में डायरिया से मौतों पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की उच्चस्तरीय जांच.
न्यू टाउन हॉल के सरकारी उपयोग पर संबंधित विभागों से किराया वसूली.
खेल विभाग से जिले में आयोजित कार्यक्रमों का विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश
जिला परिषद की संपत्तियों को 30 दिन के भीतर ऑनलाइन करने का आदेश.
गोविंदपुर प्रखंड स्थित रिजलीबांध तालाब की अधूरी योजना की जांच.
जोड़ाफाटक स्थित वाटर बोर्ड कॉलोनी के पास खाली भूमि पर दुकान निर्माण की स्वीकृति.
जिला परिषद की खाली पड़ी भूमि को लीज पर देने का निर्णय.
विवाह भवन और अन्य भवनों को किराये पर आवंटित करने की स्वीकृति.
गोमो, निरसा, गोविंदपुर, बलियापुर, टुंडी, महुदा, पुटकी आदि में वाहन पड़ावों की बंदोबस्ती खुली नीलामी के माध्यम से की जाएगी.
जिले में होर्डिंग स्थलों की पहचान कर नीलामी कराने का प्रस्ताव भी पारित.
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, उपाध्यक्ष सरिता देवी, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा सहित जिला परिषद सदस्य उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment