Lagatar desk : हाल ही में सोशल मीडिया पर अभिनेता धनुष और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की शादी की फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं. इन क्लिप्स में दोनों को साउथ की कई नामी हस्तियों के बीच शादी की रस्में करते दिखाया गया है. हालांकि, इन वायरल क्लिप्स की सच्चाई कुछ और ही है.
वायरल फोटो और वीडियो का सच
धनुष और मृणाल के रिश्ते को लेकर पहले भी कई रिपोर्ट्स आई थीं. कहा गया था कि दोनों डेट कर रहे हैं और 14 फरवरी, 2026 यानी वैलेंटाइन डे पर शादी करेंगे. सोशल मीडिया पर मंडप से फोटो और वीडियो आने के बाद फैन्स में उत्सुकता बढ़ गई.
लेकिन मृणाल के करीबी सोर्स ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को बताया कि यह पूरी खबर और वीडियो बिल्कुल झूठे हैं. वायरल वीडियो और फोटो AI-जनरेटेड हैं, जिन्हें इंटरनेट पर फैलाया जा रहा है.यूजर्स ने इस वायरल क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा -अजित कुमार फिलहाल दुबई में हैं.AI का बढ़िया इस्तेमाल किया.धनुष भी शॉक्ड हैं.बढ़िया एडिट किया है.
मृणाल और धनुष का वर्कफ्रंट
मृणाल ठाकुर फरवरी में अपनी फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ रिलीज करेंगी, इसके बाद मार्च में उनकी तेलुगू फिल्म रिलीज होने वाली है. उनकी अन्य फिल्में हैं ‘डकैत: ए लव स्टोरी’, ‘है जवानी तो इश्क होना है’ और ‘पूजा मेरी जान’.वहीं, धनुष आगामी फिल्म ‘कारा’ में नजर आएंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment