Lagatar desk : एक्टर धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर का आज जन्मदिन है. इस खास मौके पर उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने अपनी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और सोशल मीडिया पर प्यार भरे पोस्ट शेयर किए. दोनों ने मां के साथ की तस्वीरें साझा करते हुए उन्हें खास अंदाज़ में विश किया.
सनी देओल ने तस्वीरों के साथ लिखा – लव यू मम्मा
सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर मां प्रकाश कौर के साथ दो तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों में प्रकाश कौर पीले रंग के सलवार-कुर्ते में नजर आ रही हैं, जबकि सनी काली शर्ट, काली जींस और काली पगड़ी में दिखाई दे रहे हैं. दोनों मां-बेटे कैमरे की तरफ मुस्कराते हुए बेहद प्यारे लग रहे हैं.इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सनी ने लिखा -जन्मदिन की शुभकामनाएं मम्मा, लव यू.
बॉबी देओल ने भी मां पर लुटाया प्यार
प्रकाश कौर के छोटे बेटे बॉबी देओल ने भी मां के साथ पुरानी यादों को ताज़ा किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं -एक में वह मां को गले लगाए हुए दिख रहे हैं, जबकि दूसरी सेल्फी है, जिसमें बॉबी, सनी और उनकी मां साथ में नजर आ रहे हैं. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा-जन्मदिन मुबारक हो मां, लव यू.
वर्कफ्रंट पर व्यस्त हैं सनी और बॉबी
सनी देओल हाल ही में अपनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं, जो अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वह आखिरी बार फिल्म ‘जाट’ में नजर आए थे.वहीं, बॉबी देओल पिछली बार फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लु’ में दिखे थे. अब वह यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आने वाले हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment