Ranchi: धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 500 या अधिक की जनसंख्या वाले अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्र जहां न्यूनतम 50% जनजातीय जनसंख्या होगी वहां एक आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना की जाएगी. वहीं अति पिछड़े जिलों के वैसे ग्राम जहां न्यूनतम 50 की जनजातीय संख्या निवासित होगी, वहां भी आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना की जाएगी.
50 नए आंगनबाड़ी केंद्र होंगे स्थापित
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 50 नए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना और संचालन की स्वीकृति दी है. इन आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के लिए खर्च केंद्रांश और राज्यांश के 60:40 के अनुपात में किया जाएगा. आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए 100% खर्च का वहन केंद्रीय अंशदान से किया जाएगा.
आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का चयन
इन आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का चयन किया जाएगा. इन कर्मियों को चयन, मानदेय और अन्य सुविधाएं झारखंड आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका चयन एवं मानदेय (अन्य शर्तों सहित) नियमावली, 2022 और समय-समय पर यथा संशोधित राज्यादेशों के अनुरूप प्रदत्त होंगे.
आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन निर्माण
इन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन निर्माण ग्रामीण विकास विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए तकनीकी मानक प्राक्कलन के आधार पर किया जाएगा. भवन निर्माण के लिए प्रति केंद्र 11.663 लाख रुपए की दर से खर्च किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment