Search

दीक्षित शेट्टी की क्राइम-कॉमेडी ‘बैंक ऑफ भाग्यलक्ष्मी’ रिलीज, बैंक लूटने पहुंचे तो हाथ लगी खाली तिजोरी

Lagatar desk : दीक्षित शेट्टी की मजेदार क्राइम-कॉमेडी थ्रिलर फिल्म ‘बैंक ऑफ भाग्यलक्ष्मी’ अब OTT पर रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म पहले 12 जनवरी को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने वाली थी, लेकिन अब इसे 16 जनवरी 2026 को Amazon Prime Video पर स्ट्रीम कर दिया गया है.

 

OTT पर रिलीज होते ही यह फिल्म दर्शकों का ध्यान तेजी से खींच रही है. मूल रूप से कन्नड़ भाषा में बनी यह फिल्म अब हिंदी में भी स्ट्रीम हो रही है. कहानी एक छोटे-मोटे गैंग की है, जो बैंक लूटने पहुंचता है, लेकिन वहां पहुंचकर ऐसा ट्विस्ट मिलता है, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी.

क्या है ‘बैंक ऑफ भाग्यलक्ष्मी’ की कहानी?

 

फिल्म की कहानी कर्नाटक के एक छोटे ग्रामीण शहर में चुनावी माहौल के बीच शुरू होती है. राजनीतिक पार्टियां काले धन और वोट खरीदने की साजिशों में जुटी हैं. इसी माहौल में कनक उर्फ टाइगर नाम का एक छोटा-मोटा गुंडा बड़े सपने देखता है.

 

कनक पांच शौकिया चोरों का गैंग बनाता है और छोटी-मोटी चोरियों से ऊबकर एक बड़ी डकैती की योजना तैयार करता है. उनका टारगेट है भाग्यलक्ष्मी को-ऑपरेटिव बैंक, जहां उन्हें करोड़ों रुपये होने का अंदेशा है.डकैती से पहले इंस्पेक्टर रामकृष्ण कनक को चेतावनी देता है, लेकिन घमंड में चूर कनक न सिर्फ बात अनसुनी करता है, बल्कि इंस्पेक्टर का ट्रांसफर करवाने की धमकी तक दे देता है.

 

बैंक के लॉकर में मिले सिर्फ 67,000  रूपए 

चुनावी अफरा-तफरी के बीच गैंग बैंक में घुस जाता है और सभी स्टाफ व ग्राहकों को बंधक बना लेता है. लेकिन जब लॉकर खोला जाता है, तो उनके होश उड़ जाते हैं. अंदर सिर्फ ₹67,000 पड़े होते हैं.यहीं से कहानी में तनाव और हास्य दोनों बढ़ जाते हैं. इसी दौरान बैंक कर्मचारी अर्पिता कहानी के केंद्र में आ जाती है, क्योंकि कनक को उससे पहली नजर में प्यार हो जाता है.

 

कहानी में आता है तगड़ा ट्विस्ट

बैंक के बाहर इंस्पेक्टर अजीत और पुलिस टीम बैंक को चारों ओर से घेर लेती है. भागने के लिए गैंग अजीब-अजीब तरीके अपनाता है. इसी बीच कहानी का सबसे बड़ा ट्विस्ट सामने आता है—बैंक के अंदर राजनेताओं के काले धन का छिपा हुआ खजाना मौजूद है.

 

अब कहानी में एक तरफ बैंक के अंदर फंसा गैंग है, कनक और अर्पिता की रोमांटिक एंगल है, बाहर पुलिस की घेराबंदी है और बीच में काले धन का रहस्य. आगे क्या होता है और दर्शक इस फिल्म की इतनी तारीफ क्यों कर रहे हैं, यह जानने के लिए फिल्म देखनी होगी.

 

स्टारकास्ट और डायरेक्शन

‘बैंक ऑफ भाग्यलक्ष्मी’ डायरेक्टर अभिषेक मंजूनाथ की डेब्यू फिल्म है.फिल्म में दीक्षित शेट्टी,बृंदा आचार्य,गोपालकृष्ण देशपांडे,श्रीवत्स,विश्वनाथ मंडलिका ,अश्विन राव पल्लकी ,भरत जीबी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं. फिल्म की कहानी, अभिनय और रोमांच की जमकर तारीफ हो रही है.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp