Search

डिंपल यादव अभद्र टिप्पणी मामला, मौलाना साजिद रशीदी को सपा नेताओं ने पीटा, बोले अखिलेश, कोई हिंसा न करे

New Delhi :   मौलाना साजिद रशीदी के साथ मारपीट किये जाने को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने. संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि हिंसा का साथ कोई भी न ले.  

 

 

मामला यह है कि  मंगलवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित एक टीवी कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले मौलाना साजिद रशीदी क साथ मारपीट की थी.  सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी किया.

 

 

समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष मोहित नागर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि मंगलवार को वे एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में शामिल होने गये थे.  मोहित नागर के अनुसार वहां पर मौलाना मिल गये.

 

 

उसके बाद डिंपल यादव पर टिप्पणी को लेकर मौलाना और सपा कार्यकर्ताओं के बीच बहस हो गयी.  उन्होंने मौलाना की पिटाई कर दी. मोहित नागर का आरोप है कि मौलाना एक खास पार्टी के एजेंट हैं.

 


मोहित ने कहा कि मौलाना अगर माफी नहीं मांगेंगे, तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करायेंगे.  उधर मारपीट के बाद मौलाना ने थाना सेक्टर-126 में पुलिस से शिकायत की है. थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने जानकारी दी कि पुलिस इस मामले की जांच में लग गयी है.

 


 
भाजपा ने इस मामले में अखिलेश यादव पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है. भाजपा ने लखनऊ में पोस्टर लगा कर उनसे सवाल किया है कि वे राज्य की महिलाओं की सुरक्षा कैसे करेंगे. एमएलसी सुभाष यदुवंश द्वारा लगाये गए पोस्टर में पूछा गया है कि पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले प्रदेश की बहन बेटियों की सुरक्षा क्या करेंगे?

 


 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp