New Delhi : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में आज रात राष्ट्रपति भवन में रात्रि भोज का आयोजन किया गया है. पुतिन और उनके साथ आया डेलिगेशन रात लगभग 8 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुतिन का भव्य स्वागत किया. डिनर के बाद पुतिन आज रात अपने देश रूस के लिए रवाना हो जायेगे.
VIDEO | Delhi: Russian President Vladimir Putin meets his Indian counterpart, President Droupadi Murmu, at Rashtrapati Bhavan.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 5, 2025
(Source: Third Party)#PutinIndiaVisit pic.twitter.com/NxdsyowTV7
There has been speculation whether the Leader of the Opposition in the Lok Sabha and the Leader of the Opposition in the Rajya Sabha have been invited for tonight's official dinner in honour of President Putin.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 5, 2025
The two LoPs have not been invited.
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पुतिन के सम्मान में आयोजित डिनर में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है. अहम बात यह है कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर को राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किया गया है.
याद करें कि कल गुरुवार को राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा था कि देश की परंपरा रही है कि जो भी बाहर से मेहमान आता है, वह लीडर ऑफ अपोजिशन से मुलाकात करता है.
उदाहरण दिया कि जब वाजपेयी जी, मनमोहन सिंह जी की सरकार थी तो यह परंपरा जारी थी राहुल ने कहा किआजकल जब विदेशी मेहमान भारत आते हैं या जब मैं विदेश जाता हूं तो केंद्र सरकार विदेशी नेताओं को सलाह देती है कि लीडर ऑफ अपोजिशन से न मिले.
राहुल गांधी के इस आरोपों को सरकारी सूत्रों ने खारिज करते हुए कहा कि राहुल गांधी नौ जून 2024 को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बने हैं. उसके बाद अब तक राहुल गांधी चार राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात कर चुके हैं. इनमें बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना का नांम भी शामिल हैं.
सूत्रों ने साफ किया कि मुलाकात विदेश मंत्रालय तय नहीं करता. भारत आ रहा डेलिगेशन तय करता है कि वह सरकार से बाहर किसी शख्स से मिलेगा या नहीं.
पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में आज आयोजित डिनर की भव्य तैयारी की गयी है. राजनीतिज्ञ सहित बिजनेस जगत के लोग और देश की अन्य प्रमुख हस्तियों को डिनर में शामिल होने के लिए निंमत्रण भेजा गया है स्टेट डिनर में भारत और रूस दोनों देशों के लजीज व्यंजन होंगे. इनमें कश्मीरी डिश वाजवान सहित रशियन बोर्शे शामिल हैं.
राष्ट्रपति भवन में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी को आमंत्रित नहीं किये जाने पर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी को कोई न्योता नहीं मिला है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, यह हैरानी की बात है, लेकिन हमें हैरान नहीं होना चाहिए क्योंकि यह सरकार सभी तरह के प्रोटोकॉल तोड़ने की आदी है.
जयराम रमेश ने एक्स पर हल्ला बोलते हुए लिखा, क्या लोकसभा में विपक्ष के नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता को राष्ट्रपति पुतिन के सम्मान में रात्रिभोज में बुलाया गया है. लेकिन किसी को भी आमंत्रित नहीं किया गया है.
शशि थरूर को बुलाये जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि यह हैरान करने वाली बात है कि न्योता(थरूरको) भेजा गया और न्योता स्वीकार भी हो गया. तंज कसा कि हर किसी की जमीर की एक आवाज होती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment