Ranchi : भारत और नेपाल के बीच दिव्यांगजनों की तीन मैचों की अंतरराष्ट्रीय टी-20 सीरीज चैंपियन स्पिरिट कप का पहला मुकाबला भारत ने 88 रनों से जीत लिया. यह मैच उषा मार्टिन विश्वविद्यालय, अनगड़ा स्थित अमिताभ चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.
सीरीज का उद्घाटन पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी और झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (जेएसीए) के सचिव सौरभ तिवारी ने किया. उन्होंने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों का खेल देखना उनके लिए रोमांचक अनुभव है और वे खिलाड़ियों की प्रतिभा से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने भारत और नेपाल दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया.
मैच में भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 165 रन बनाए. कप्तान सूव्रो जोरदर ने 57 गेंदों पर 54 रन की शानदार पारी खेली. राहुल शर्मा ने 30 रन बनाए, जबकि सैयद शाह अजीज और आकिब मलिक ने 25-25 रन का योगदान दिया. नेपाल की ओर से दीपक ने 2 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम 77 रन पर ही ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से साजिद तंबोली और जितेंद्र बाग ने 3-3 विकेट लिए. बेहतरीन प्रदर्शन के लिए साजिद तंबोली को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
इस आयोजन में झारखंड डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन और राउंड टेबल इंडिया के साथ कई संस्थाओं का सहयोग रहा. मैच के सफल संचालन में अंपायर, स्कोरर और कमेंटेटर का भी अहम योगदान रहा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment