Search

रांची में टेबल टेनिस का शानदार समापन, पायस व सुतिर्था बने चैंपियन

Ranchi : हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित पांचवीं UTT नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का समापन रोमांचक मुकाबलों के साथ हुआ. प्रतियोगिता के अंतिम दिन दिल्ली के पायस जैन ने पुरुष एकल और रेलवे की सुतिर्था मुखर्जी ने महिला एकल का खिताब जीतकर सीजन का शानदार अंत किया.

Uploaded Image

पायस जैन की जोरदार वापसी

पुरुष एकल फाइनल में पायस जैन ने रेलवे के जीत चंद्रा को 4–2 से हराया. शुरुआती दो गेम हारने के बाद पायस ने खेल की रणनीति बदली और आक्रामक खेल दिखाते हुए लगातार चार गेम जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

 

महिला वर्ग में कांटे की टक्कर

महिला एकल फाइनल में सुतिर्था मुखर्जी और महाराष्ट्र की सायली वाणी के बीच सात गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में सुतिर्था ने 4–3 से जीत दर्ज की. सायली ने आखिरी गेम तक जोरदार संघर्ष किया, लेकिन अनुभव और संयम के दम पर सुतिर्था खिताब जीतने में सफल रहीं. सायली के खेल ने दर्शकों का खूब दिल जीता.

 

सेमीफाइनल में भी दिखा दम

सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत चंद्रा ने अनुभवी सनील शेट्टी को हराया. वहीं, पायस जैन ने मिजोरम के एच. जेहो को सीधे गेमों में मात दी. महिला वर्ग में सुतिर्था ने तमिलनाडु की याशिनी शिवशंकर को हराया, जबकि सायली वाणी ने कड़े मुकाबले में मधुरिका पाटकर को बाहर किया.

 

अंडर-19 में अभिनंद और सायनिका चमके

यूथ बॉयज अंडर-19 वर्ग में तमिलनाडु के पी.बी. अभिनंद ने शानदार खेल दिखाते हुए साहिल रावत को हराकर खिताब जीता. यूथ गर्ल्स अंडर-19 फाइनल में दिल्ली की सायनिका माजी ने पश्चिम बंगाल की सिंड्रेला दास को कड़े मुकाबले में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp