Search

मधुकम व कर्बला चौक के MRF सेंटर 17–20 दिसंबर तक होंगे फंक्शनल

Ranchi : रांची शहर को जीरो वेस्ट सिटी बनाने की दिशा में नगर निगम लगातार काम कर रहा है. इसी कड़ी में शहर के अलग-अलग इलाकों में एमआरएफ (मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर बनाए जा रहे हैं.

 

आज अपर प्रशासक संजय कुमार ने निगम अधिकारियों के साथ वार्ड 28 मधुकम और वार्ड 16 कर्बला चौक में बन रहे एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति देखी और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

 

निरीक्षण के दौरान संबंधित एजेंसी मेसर्स टीपीएस को निर्देश दिया गया कि मधुकम स्थित एमआरएफ सेंटर 17 दिसंबर तक और कर्बला चौक स्थित एमआरएफ सेंटर 20 दिसंबर तक पूरी तरह चालू कर दिया जाए.


अपर प्रशासक ने कहा कि शहर में बढ़ते कचरे को देखते हुए एमआरएफ सेंटर बेहद जरूरी हैं. इन केंद्रों से कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान, छंटाई और रीसाइक्लिंग आसान होगी, जिससे साफ-सफाई व्यवस्था मजबूत होगी.

 

उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे घर से ही गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखें. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन क्षेत्रों में लोगों को लगातार स्रोत पृथक्करण के लिए जागरूक किया जाए. निरीक्षण के दौरान सहायक प्रशासक राहुल यादव, नगर प्रबंधक, पीएमसी और मेसर्स टीपीएस के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp