Search

फर्स्ट मार्क स्कूल के नि:शुल्क किताबें वितरण की घोषणा से अभिभावकों में खुशी, बढ़ा भरोसा

  • माता-पिता का आर्थिक बोझ हुआ कम
  • गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में अहम पहल

Ranchi : शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकें उपलब्ध कराने की घोषणा किए गिए है. अभिभावकों ने First Mark Public School के प्रशासन और प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया है. इस निर्णय को शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय और दूरदर्शी कदम बताया जा रहा है.

 

इस अवसर पर अभिभावकों ने स्कूल प्रशासक प्रमोद कुमार को पुष्पगुच्छ भेंट कर धन्यवाद किया. अभिभावकों ने कहा कि निःशुल्क किताब वितरण से उन पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ काफी हद तक कम होगा और बच्चों को बेहतर व समान शैक्षणिक अवसर मिलेंगे.

 

स्कूल प्रशासक प्रमोद कुमार ने कहा कि अभिभावकों का विश्वास और सहयोग ही स्कूल की सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने स्पष्ट किया कि स्कूल प्रबंधन का लक्ष्य सभी विद्यार्थियों को समान, गुणवत्तापूर्ण और सुलभ शिक्षा उपलब्ध कराना है. भविष्य में भी छात्रों व अभिभावकों के हित में ऐसे जनकल्याणकारी निर्णय निरंतर लिए जाते रहेंगे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp