Ramgarh : रजरप्पा के विस्थापित गांव कोयहारा के आसपास डेरा जमाए हाथियों का झुंड अब रजरप्पा मंदिर के समीप जनियामारा जंगल के मुख्य मार्ग तक पहुंच गया है. एक हाथी को जनियामारा जंगल में विचरण करते हुए लोगो ने शनिवार की शाम देखा. जनियामारा के पास जंगली हाथियों का झुंड पहुंचने की सूचना मिलते ही आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, कई लोग हाथियों के झुंड को देखने के लिए जनियामारा पहुंच गये और अपने मोबाइल से फोटो भी खींच रहे थे.
जानकारी मिलने पर रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार पुलिस बल के साथ जनियामारा पहुंचे और हाथियों का झुंड देखने के लिए उमड़े लोगों को वहां से हटवाया. थाना प्रभारी ने मां छिन्नमस्तिका मंदिर आने-जाने वाले लोगों से सावधान रहने की अपील की है. साथ ही जनियामारा के आसपास रहने वाले लोगों को भी अलर्ट किया है. वहीं, वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से हाथियों के झुंड के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की हिदायत दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment