Search

इंडिया अलायंस की बैठक में चर्चा, SC के जज की राहुल गांधी पर टिप्पणी राजनीतिक दलों के लोकतांत्रिक अधिकारों के विरुद्ध

New Delhi : आज मंगलवार सुबह इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई. खबर है कि बैठक में सुप्रीम कोर्ट के एक वर्तमान न्यायाधीश द्वारा विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर की गयी टिप्पणी पर चर्चा की गयी.

 

 

 आज INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई।

सुप्रीम कोर्ट के माननीय जज द्वारा नेता विपक्ष राहुल गांधी जी के ऊपर जो टिप्पणी की गई, बैठक में इस बारे में चर्चा की गई।

हम सभी का मानना है कि विपक्ष का कर्तव्य है कि सदन के अंदर और बाहर देशहित और जनहित के मुद्दों को उठाए। इसलिए हमें लगा… pic.twitter.com/u9RPXcVKWw

 

INDIA अलायंस के नेताओं ने मीटिंग में इस बात पर सहमति जताई कि न्यायाधीश ने एक असाधारण टिप्पणी की है. यह  राजनीतिक दलों के लोकतांत्रिक अधिकारों के विरुद्ध है. कहा गया कि राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर टिप्पणी करना राजनीतिक दलों, विशेषकर विपक्ष के नेताओं का दायित्व है.

 

 

INDIA अलायंस में शामिल सभी दलों ने नेताओं ने कहा कि जब कोई सरकार हमारी सीमाओं की रक्षा करने में इतनी बुरी तरह विफल हो जाती है, तो उसे जवाबदेह ठहराना प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है. 

 

 


बैठक को लेकर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज द्वारा नेता विपक्ष राहुल गांधी पर  की गयी टिप्पणीको लेकर  चर्चा की गयी.श्री गोगोई ने कहा कि हम सभी का मानना है कि विपक्ष का कर्तव्य है कि सदन के अंदर और बाहर देशहित और जनहित के मुद्दों को उठाये.  

 

 

 

गौरव गोगोई ने कहा कि इसलिए हमें लगा कि सुप्रीम कोर्ट के जज की टिप्पणी बेहद चौंकाने वाली थी. कांग्रेस सांसद ने कहा कि  सुप्रीम कोर्ट के जज ने राजनीतिक दलों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर टिप्पणी की, जो कहीं न कहीं राजनीतिक दलों के अधिकारों को सीमा में बांधने की कोशिश है.  

 

 

जब बात देश की सुरक्षा की हो और सरकार सवालों के जवाब देने से कतराये, तो ये हर नागरिक का कर्तव्य है कि वो सरकार से सवाल पूछे. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp