Search

प्रियंका गांधी ने कहा, जज इसका फैसला नहीं करेंगे कि कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं

New Delhi :  सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी पर की गयी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि वह न्यायपालिका का पूरा सम्मान करती हैं, लेकिन उन्हें यह तय नहीं करना है कि कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं.

 

 

 

 

प्रियंका गांधी ने कहा कि जज इसका फैसला नहीं करेंगे. राहुल गांधी ने हमेशा सेना और हमारे जवानों का सम्मान किया है. विपक्ष के नेता की ज़िम्मेदारी सरकार से सवाल पूछना है और वह यही करते हैं. प्रियंका ने कहा कि सरकार(मोदी) को यह पसंद नहीं है और वे उन्हें जवाब नहीं देना चाहते, इसीलिए वे ये सब हथकंडे अपनाते हैं.

 

 

प्रियंका गांधी ने कहा, संसद चलाना कितना मुश्किल है? क्या वे इतने कमजोर हो गए हैं कि संसद भी नहीं चला सकते? वे एक ऐसे विषय पर चर्चा क्यों नहीं करा सकते जिसकी मांग पूरा विपक्ष कर रहा है?. प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि आखिर सरकार SIR पर चर्चा क्यों नहीं करा रही, जब पूरा विपक्ष संसद में चर्चा की मांग कर रहा है. 

 

 

सुप्रीम कोर्ट द्वारा  भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प पर की गयी टिप्पणी पर फटकार लगाने को लेकर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी जिस बात पर चर्चा कर रहे हैं, वह हर राष्ट्रवादी भारतीय की सोच है. उन्होंने कही कि जब भी हम संसद के अंदर सवाल पूछते हैं, कोई जवाब नहीं मिलता.

 

 

कांग्रेस सांसद ने कहा कि जब भी हम संसद के बाहर राष्ट्रहित से जुड़ी कोई बात पूछते हैं, तो हमें देशद्रोही करार दे दिया जाता है. सच्चे भारतीय की परिभाषा कौन देगा? हम ही सच्चे भारतीय हैं जो भारत के लिए सवाल उठा रहे हैं. 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp