Search

सुप्रीम कोर्ट की राहुल गांधी के चीन संबंधी बयान पर तल्ख टिप्पणी, भाजपा ने कहा, भारत विरोधी मानसिकता उजागर हुई

New Delhi :  सुप्रीम कोर्ट ने आज सोमवार को भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच 9 दिसंबर, 2022 हुई झड़प को लेकर दिये गये राहुल गांधी के बयान पर नाराजगी जताते हुए तल्ख टिप्पणी की.

 

 

 

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से पूछा,आपको कैसे पता चला कि चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया है?  आपके पास विश्वसनीय जानकारी क्या है?   

 

 


SC ने फटकार लगाते हुए कहा कि अगर आप सच्चे भारतीय होते, तो ऐसा नहीं कहते. जब सीमा पार कोई विवाद होता है. तो क्या आप यह सब कह सकते हैं? आप संसद में सवाल क्यों नहीं पूछ सकते? संसद में अपनी बात कहें, सोशल मीडिया पर नहीं.

 

 


सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर भाजपा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हल्ला बोला. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आज इस संदर्भ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी राहुल गांधी की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता के रूप में वह (राहुल गांधी) कितने परिपक्व हैं?  

 

 

यह दिख गया. गौरव भाटिया ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी की भारत विरोधी मानसिकता उजागर हुई है.  गौरव भाटिया ने कहा कि हमारी सेना ने बहादुरी दिखाते गुए चीनी सेना को पीछे धकेल दिया. लेकिन राहुल गांधी कहते हैं कि चीनी सेना ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया. 

 

 

राहुल गांधी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में 20 भारतीय सैनिक मारे गये. अरुणाचल प्रदेश में हमारे सैनिकों को पीट रहे हैं.   याद करें कि तीन अप्रैल को राहुल गांधी ने भारत-चीन के राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हुए जश्न को लेकर सरकार को घेरा था.

 

 

राहुल गांधी ने कहा था कि चीन हमारे चार हजार वर्ग किमी इलाके पर कब्जा किये हुए है,  लेकिन हमारे विदेश सचिव विक्रम मिसरी चीनी राजदूत के साथ केक काट रहे हैं. 

 

 

 

 सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को फटकार लगाए जाने पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा,  मैं सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गयी टिप्पणी को बहुत गंभीरता से लेता हूं.  राहुल गांधी ने बार-बार सार्वजनिक रूप से कहा कि चीन ने हमारी ज़मीन पर कब्जा किया है. वे विपक्ष के नेता हैं, उन्हें सोच-समझकर बोलना चाहिए.

 

 

सुप्रीम कोर्ट की आज की टिप्पणी बहुत महत्वपूर्ण है, इसके बाद उन्हें रक्षा क्षेत्र, हमारे सैनिकों को लेकर ऐसा नहीं बोलना चाहिए, उन्हें ऐसा कुछ भी नहीं कहना चाहिए जिससे हमारे सैनिकों का मनोबल गिरे.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp