New Delhi : संसद भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित राजग संसदीय दल बैठक में आज ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर पीएम मोदी को एनडीए सांसदों ने सम्मानित किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने विपक्ष को निशाने पर लिया.
NDA Resolution praises PM Modi's leadership, Armed Forces on the success of Operation Sindoor
— ANI Digital (@ani_digital) August 5, 2025
Read @ANI Story |https://t.co/pFE9bFbfJA#PMModi #NDA #ndaparliamentarypartymeeting pic.twitter.com/iPcc4jAl6D
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh, Union Ministers JP Nadda and Kiren Rijiju and all other NDA MPs head to the Parliament building after NDA Parliamentary party meeting. pic.twitter.com/r1ARuvWurw
— ANI (@ANI) August 5, 2025
उन्होंने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर वे वे फंस गये. कहा कि ऐसा विपक्ष हमें कहां मिलेगा, जिसने खुद अपने पैर पत्थर पर मार लिये.
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी का स्वागत किया. बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता पर प्रस्ताव पारित किया गया. इस अवसर पर पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी.
खबर है राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी ने विचार व्यक्त किये. उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट की फटकार आ बैल मुझे मार...वाली बात है. याद करें कि कल सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच 9 दिसंबर, 2022 हुई झड़प को लेकर दिये गये राहुल गांधी के बयान पर नाराजगी जताते हुए तल्ख टिप्पणी की थी.
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से पूछा था कि आपको कैसे पता चला कि चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया है? आपके पास विश्वसनीय जानकारी क्या है? SC ने फटकार लगाते हुए कहा था कि अगर आप सच्चे भारतीय होते, तो ऐसा नहीं कहते.
राजग संसदीय दल बैठक में पीएम मोदी ने सभी एनडीए सासंदों से कहा कि वे तिरंगा यात्रा और खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लें. अहम बात यह है कि पीएम ने गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ की.
उन्होंने कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी के बाद अमित शाह सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री पद पर बने हुए हैं.
एनडीए संसदीय दल की बैठक में आज ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई प्रस्ताव पारित किये गये. उसमें कहा गया कि हमारे सशस्त्र बलों के अद्वितीय साहस और अटूट प्रतिबद्धता को एनडीए संसदीय दल सलाम करता है,
जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के दौरान अदम्य साहस का परिचय दिया. सशस्त्र बलों को साहस हमारे राष्ट्र की रक्षा के प्रति उनके अटूट समर्पण को दर्शाता है. प्रस्ताव में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
प्रस्ताव में यह भी कहा गया अमेरिका द्वारा पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को विदेशी आतंकवादी संगठन (एफटीओ) और नामित वैश्विक आतंकवादी (एसडीजीटी) घोषित करना भारत के कूटनीतिक रुख की जीत है.
प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि ब्रिक्स समिट में पहलगाम हमले की निंदा करते हुए जॉइंट डिक्लेरेशन जारी होना, पाकिस्तान द्वारा अपनी धरती पर फैलाए जा रहे आतंकवाद के खिलाफ भारत के कूटनीतिक रुख की जीत को दर्शाता है.
प्रस्ताव में कहा गया कि एनडीए संसदीय दल प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रदर्शित असाधारण नेतृत्व की सराहना करता है. उनके अटूट संकल्प, दूरदर्शी और दृढ़ नेतृत्व ने न केवल राष्ट्र को उद्देश्यपूर्ण दिशा दी है, बल्कि सभी भारतीयों के हृदय में एकता और गौरव की नयी भावना भी जगाई है.
इससे पहले जब पीएम मोदी बैठक में शामिल होने पहुंचे तो राजग सांसदों ने हर हर महादेव' और भारत माता की जय'के उद्घोष के साथ उनका स्वागत किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment