Ranchi: राजधानी रांची में लोकभवन के सामने 251 बर्खास्त अनुसेवक समायोजन की मांग को लेकर लगातार 20 दिनों से धरना दे रहे है. अनुसेवक प्रकाश कुमार सिंह, कंचन पांडेय, उमेश पासवान, मंदीप कुमार, विजय पासवान, लोकनाथ उरांव, सुरेन्द्र सिंह, एनुल अंसारी समेत अन्य ने कहा कि 3 जनवरी को पलामू से पैदल मार्च करते हुए रांची पहुंचे. समायोजन की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे है.
बर्खास्त अनुसेवक ने बताया कि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के पद पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित हुआ था. साल 2017 में लिखित परीक्षा हुई थी. साल 2018 में नियुक्ति हुई. सभी 251 अनुसेवक 28 फरवरी 2025 तक सरकारी कार्यालयों में सेवा करते रहे. लेकिन 1 मार्च 2025 को बिना सूचना दिए हुए सभी को बर्खास्त कर दिया गया. बर्खास्त हुए अनुसेवकों में से दो कर्मचारियों की मौत भी हो चुकी है. बर्खास्त अनुसेवकों ने कहा कि मांगे पूरी नहीं हुई तो आमरण अनशन का भी निर्णय लिया जाएगा.
बर्खास्त अनुसेवकों की ये हैं मांग
-बर्खास्त अनुसेवकों को जबतक समायोजन नहीं किया जाता, तब तक पलामू जिला में आयोजित नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए.
-छत्तीसगढ़ सरकार के तर्ज पर कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर समायोजन किया जाए.
- बर्खास्त दो मृतक अनुसेवकों के परिवार को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाए.
-251 अनुसेवकों को बिना शर्त समायोजित किया जाए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment