Search

आय से अधिक संपत्ति मामला : CBI जांच के दायरे में ईसीएल के तत्कालीन चीफ मैनेजर

Ranchi :  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में गोड्डा स्थित ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के राजमहल एरिया के तत्कालीन चीफ मैनेजर (खनन) परमेश्वर यादव के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. सीबीआई की रांची स्थित भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, परमेश्वर यादव पर 1 जनवरी 2019 से 22 मई 2025 की अवधि के बीच अपनी वैध आय के ज्ञात स्रोतों से 54 लाख से अधिक की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.

परमेश्वर यादव की आय से अधिक 54 लाख रुपये की संपत्ति 

सीबीआई को जानकारी मिली है  कि एक जनवरी 2019 से 22 मई 2024 की अवधि के दौरान परमेश्वर यादव को सभी ज्ञात स्रोतों से 1.57 करोड़ रुपया का आय हुआ. इस अवधि में उन्होंने 1. 21 करोड़ रुपये खर्च किया. सीबीआई को जांच में पता चला कि इस खर्च के अलावा उन्होंने इस अवधि में 90 लाख 37 हजार 643 रुपये की चल-अचल संपत्ति या तो अपने या अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर अर्जित की है. इस प्रकार उन्होंने अपनी आय से 54 लाख 572 रुपये अधिक की संपत्ति अर्जित की है. अर्जित संपत्ति के संबंध में उन्होंने संतोषजनक हिसाब नहीं दिया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp