Search

समाजवाद और सेक्युलर शब्द पर रार, होसबोले के बयान पर कांग्रेस हमलावर, कहा, आरएसएस-भाजपा संविधान को खत्म करना चाहते हैं

New Delhi : आरएसएस ने कभी भी भारत के संविधान को पूरी तरह स्वीकार नहीं किया. 30 नवंबर 1949 से ही उसने डॉ. अंबेडकर, नेहरू और संविधान निर्माण से जुड़े अन्य लोगों पर हमले किये. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यह कहते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर भाजपा-आरएसएस पर हमला किया.  

 

 


उन्होंने लिखा कि आरएसएस ने बाबासाहेब और नेहरू का अपमान किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, आरएसएस ने कभी भी भारत के संविधान को स्वीकार नहीं किया है. आरएसएस के अनुसार संविधान मनुस्मृति से प्रेरित नहीं था.

 


दरअसल आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने गुरुवार को आपातकाल पर आयोजित एक कार्यक्रम में  कहा था कि ये शब्द (समाजवादी और सेक्युलर) बाबासाहेब आंबेडकर के बनाये गये संविधान का हिस्सा नहीं थे.

 

होसबोले ने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर ने जो संविधान बनाया, उसकी प्रस्तावना में यह शब्द कभी नहीं थे. आपातकाल के दौरान जब मौलिक अधिकार निलंबित कर दिये गये, संसद काम नहीं कर रही थी, न्यायपालिका पंगु हो गयी थी, तब यह शब्द जोड़े गये थे.

 

होसबोले ने कहा कि इन शब्दों को प्रस्तावना में रहना चाहिए या नहीं इस पर विचार किया जाना चाहिए. प्रस्तावना शाश्वत है. क्या समाजवाद के विचार भारत के लिए एक विचारधारा के रूप में शाश्वत हैं? दत्तात्रेय होसबोले ने कांग्रेस और राहुल गांधी का नाम लिये  बिना उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन लोगों ने आपातकाल लगाया था, वे आज संविधान की प्रतियां लेकर घूम रहे हैं.


 
जयराम रमेश ने होसबोले के भाषण के संदर्भ में लिखा कि संविधान की मूल ढांचे को बदलने की मांग लगातार आरएसएस इकोसिस्टम द्वारा की जाती रही है.  तत्कालीन सीजेआई ने  25 नवंबर 2024 को उसी मुद्दे पर एक फैसला सुनाया था, जिसे अब एक प्रमुख आरएसएस पदाधिकारी द्वारा फिर से उठाया जा रहा है.

 

रमेश ने पूछा  कि क्या वे कम से कम उस फैसले को पढ़ने का कष्ट करेंगे. उन्होंने पोस्ट के साथ कोर्ट के फैसले की प्रतिलिपि भी साझा की है. कांग्रेस नेता ने कहा कि आरएसएस और भाजपा साजिश के तहत संविधान को खत्म करना चाहते हैं.  


  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp