Search

150वीं जयंती पर बिरसा मुंडा जेल पार्क में टिकट वसूली पर बढ़ी नाराजगी, निशुल्क प्रवेश की मांग

Ranchi :  धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे राज्य में भव्य आयोजन किए जा रहे हैं. समाधि स्थल से लेकर मोरहाबादी मैदान तक श्रद्धा और उत्सव का माहौल है. लेकिन इस बीच बिरसा मुंडा जेल पार्क में 50 रुपये का प्रवेश शुल्क वसूली को लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ गई है.

 

नेताओं और संगठनों ने भी जताई आपत्ति

स्थानीय लोगों और अन्य राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे भावना के खिलाफ बताया है. उनका कहना है कि इस ऐतिहासिक और प्रेरणादायी स्थल पर बिरसा मुंडा ने अंग्रेजी शासन के खिलाफ संघर्ष किया. ऐसे में आज उनकी 150वीं जयंती पर प्रवेश पूरी तरह निशुल्क होना चाहिए.

 

लोगों ने कहा-यह जनभावना के खिलाफ

केंद्रीय सरना समिति के उपाध्यक्ष सहाय तिर्की ने भी टिकट वसूली पर आपत्ति जताई और कहा कि सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए. कहा कि धरती आबा की 150वीं जयंती पर श्रद्धालुओं से टिकट लेना उचित नहीं है. इस दिन आम जनता के लिए प्रवेश निशुल्क होना चाहिए.

 

लोगों ने कहा-यह जनभावना के खिलाफ

बीजेपी एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष रवि मुंडा ने कहा कि बिरसा मुंडा जयंती पर टिकट का पैसा लेना नहीं चाहिए. वहीं स्थानीय लोग का कहना है कि जब राज्यभर में भगवान बिरसा के योगदान को सम्मान देने के लिए कार्यक्रम हो रहे हैं, ऐसे में बिरसा जेल, जो उनके संघर्ष और बलिदान का साक्षी रहा है, वहां टिकट वसूली जनभावना के खिलाफ है.

 

सरकार से हस्तक्षेप की मांग

लोगों ने सरकार से इस पर तत्काल संज्ञान लेने और जयंती समारोह की अवधि तक बिरसा मुंडा जेल पार्क में निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था करने की मांग की. बता दें कि ओरमांझी से सैकड़ों लोग जेल पार्क पहुंचे थे. लेकिन अंदर प्रवेश करने के लिए उनसे पैसा लिया जा रहा है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp