Search

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सफाई कर्मियों के बीच पीपीई किट का वितरण

Dhanbad: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर धनबाद नगर निगम के सफाई कर्मियों के बीच पीपीई किट का वितरण किया गया. कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए कांग्रेस नेता वैभव सिन्हा ने सफाई कर्मियों के बीच पीपीई किट का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा की इस कोरोना काल में सफाई कर्मी फ्रंटलाइन वारियर्स की भूमिका निभा रहे हैं. साथ ही कोरोना की तीसरी लहर की भी आशंका बनी हुई है. ऐसे में अपने काम को सक्रियता से अंजाम दे रहे सफाई कर्मियों की सुरक्षा भी जरुरी है. लिहाजा उनके बीच शुक्रवार को पीपीई किट का वितरण किया गया है. यही नहीं उन्होंने इस कोरोना काल में नगर आयुक्त से भी आग्रह किया है कि, निगम में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों के बीच कोरोना से बचाव को लेकर पीपीई किट उपलब्ध कराया जाए.

देखिए वीडियो-

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

उन्होंने कोरोना काल में तमाम लोगों से अपील करते हुए कहा कि, कोरोना से खुद की सुरक्षा के लिए घरों में रहना ज्यादा सुरक्षित है. जरूरत पड़ने पर ही अपने घरों से लोग बाहर निकलें. अनावश्यक सड़कों पर आने का मतलब कोरोना संक्रमित होने का खतरा है. साथ ही राज्य सरकार के जारी गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करें. हालांकि लोगों की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार प्रशासन ज्यादा से ज्यादा संसाधन मुहैया कराने का प्रयास कर रही है. जिसके कारण कोरोना से जंग में हमारी जीत निश्चित है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp