Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के संगठन सृजन वर्ष 2025 के तहत संगठन को नए सिरे से अधिक मजबूत, सृजनशील और समर्पित रूप में तैयार करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है.
प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कला, संस्कृति एवं फिल्म विभाग की प्रदेश कमिटी, जिलाध्यक्ष एवं जिला कमिटियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है. यह निर्णय संगठन को अधिक क्रियाशील एवं समावेशी स्वरूप में पुनर्गठित करने के लिए लिया गया है.
प्रदेश चेयरमैन भानु प्रताप बड़ाईक ने बताया कि बहुत जल्द प्रदेश और जिला स्तर पर नई कमिटियों का गठन किया जाएगा, जिसमें राज्य के समर्पित एवं सक्रिय सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं को प्रमुखता दी जाएगी.