Search

अड़की-बिरबांकी मार्ग का डायवर्सन बारिश में बहा, सीआरपीएफ कैंप और 50 गांवों का प्रखंड मुख्यालय से टूटा संपर्क

Khunti: यास चक्रवाती तूफान के कारण आस-पास के राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. इससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. कई जगहों से इससे हो रहे नुकसान की खबरें भी आ रही हैं. इसी क्रम में खबर है कि खूंटी में अड़की-बिरबांकी मुख्य मार्ग का डायवर्सन बारिश में बह गया है. जिसके कारण लगभग 50 गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क कट गया है. अड़की से बिरबांकी भाया बंदगांव तक सड़क निर्माण का काम चल रहा है. जिसके लिये डायवर्सन बनाया गया था. लेकिन भारी बारीश का दबाव यह डायवर्सन मार्ग नहीं झेल पाया. और पानी की तेज बहाव में बह गया.

इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-negligence-of-officers-50400-sack-wheat-drenched-in-goods-shed-for-24-hours/70232/">बोकारो

: अधिकारियों की लापरवाही, 24 घंटें से गुड्स शेड पर भींग रहा 50400 बोरी गेहूं

सीआरपीएफ कैंप और 50 गांवों का संपर्क टूटा

आपको बता दें कि इसी रास्ते में नक्सल अभियान के तहत कोरवा, बिरबांकी, कोचांग और कुरूंगा में चार चार सीआरपीएफ कैंप स्थापित किया गया है. यास तूफान के कारण हो रही भारी बारिश ने अब इन सीआरपीएफ कैंप का प्रखंड और थाना से संपर्क तोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि जल्द डायवर्सन नहीं बनाया गया तो इन कैंपों में तैनात जवानों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp