Bengaluru : कर्नाटक विधानसभा में आरएसएस की प्रार्थना नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे सुनाये जाने को लेकर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सफाई पेश करते हुए कहाकि मैंने बस टिप्पणी की और उनकी (भाजपा की) टांग खींचने की कोशिश की है.
Bengaluru: On reciting the RSS anthem in the Karnataka Assembly, he says, "...I just commented and tried to pull their (BJP) leg. Some of my friends are taking a political leap, trying to misuse it and cause confusion among the public... I don't want to hurt their feelings. If… pic.twitter.com/5KZrenviw8
— ANI (@ANI) August 26, 2025
#WATCH | Bengaluru | On Dy CM DK Shivakumar reciting the RSS anthem in the Karnataka Assembly, Karnataka Minister G Parameshwara says, "I dont want to comment on that. We have the high command. They are always watching what their leaders are doing, making statements or taking a… pic.twitter.com/5CbYXBjIni
— ANI (@ANI) August 26, 2025
उन्होंने तंज कसा कि मेरे कुछ दोस्त(भाजपा) राजनीतिक छलांग लगा रहे हैं, इसका दुरुपयोग करने और जनता में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. मैं उनकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुँचाना चाहता.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी को ठेस पहुंची है, तो मुझे उनके लिए दुख है. मैं उन सभी से माफ़ी मांगना चाहता हूं. डीके शिवकुमार ने कहा कि गांधी परिवार पर कोई सवाल नहीं उठा सकता. मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं. मैं एक कांग्रेसी के रूप में ही मरूंगा. मेरे बहुत सारे अनुयायी और दोस्त विभिन्न राजनीतिक दलों में हैं. मैं किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता.
उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार द्वारा आरएसएस की प्रार्थना सुनाये जाने पर कर्नाटक के मंत्री जी परमेश्वर ने कहा, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. हमारे पास हाईकमान है. वे हमेशा देखते रहते हैं कि उनके नेता क्या कर रहे हैं, क्या बयान दे रहे हैं या मुद्दों पर क्या रुख अपना रहे हैं. यह हाईकमान को देखना है.
जी परमेश्वर ने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि यह गलत है, तो वे शिवकुमार से जवाब मांगेंगे. अगर उन्हें लगता है कि यह सिर्फ़ एक संदर्भ है और यह एक अलग संदर्भ में है, तो वे इसकी परवाह नहीं करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment