Search

DLCC की बैठक, सरकारी योजनाओं को समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश

Godda : जिला समाहरणालय में उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में जिला आजीविका कन्वर्जेस समिति (DLCC) की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने जिले में आजीविका सृजन को मजबूत और किसानों की आय बढ़ाने के लिए जानकारी साझा की. बैठक में विभिन्न प्रकार की फसल उगाने की संभावनाओं पर भी चर्चाएं की गई. वहीं प्रेजेंटेशन के जरिए कई अनाज के बारे में प्रस्तुति दी गई. साथ ही कृषि, पशुपालन, मत्स्य, उद्यान, JSLPS सहित कई विभागों ने अपनी-अपनी योजनाओं और प्रगति की जानकारी दी. डीसी ने जिले की भौगोलिक स्थिति, मिट्टी की गुणवत्ता और जल उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए किसानों को परंपरागत फसलों के साथ वैकल्पिक और नगदी फसलों को उगाने की अपील की. इसके अलावा बैठक में दलहन, तिलहन, सब्जी उत्पादन, औषधीय पौधों, मशरूम उत्पादन और बहुफसली खेती को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया गया. 

 


वहीं, स्वयं सहायता समूहों के जरिए सामूहिक खेती, बीज उत्पादन, नर्सरी विकास और कृषि आधारित लघु उद्यम की अपील की गई. डीसी ने अधिकारियों को किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन, गुणवत्तापूर्ण बीज, उन्नत कृषि तकनीक और सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही बैठक में आगामी कृषि सत्र में क्लस्टर आधारित खेती को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp