Busan : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से मुलाकात के बाद दक्षिण कोरिया के बुसान से रवाना हो गये. खबरों के अनुसार दोनों की बैठक दक्षिण कोरिया के शहर बुसान में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू हुई. बैठक 1 घंटा 40 मिनट तक चली.
"We have a deal": US-China signs one-year trade pact as Trump drops tariffs to 47% from 57%
— ANI Digital (@ani_digital) October 30, 2025
Read story @ANI | https://t.co/RC23jwFovV#USPresident #Trump #China #XiJinping #TradePact #Tariffs pic.twitter.com/eqFp7KFhQf
VIDEO | On Board Air Force One: Talking to reporters on his way back to Washington from South Korea after meeting Chinese President Xi Jinping, US President Donald Trump (@POTUS) says," We have a deal with China that will go on for a long time; all of rare earth has been settled… pic.twitter.com/sdMyCTin1H
— Press Trust of India (@PTI_News) October 30, 2025
VIDEO | On Board Air Force One: Talking to reporters on his way back to Washington from South Korea after meeting Chinese President Xi Jinping, US President Donald Trump (@POTUS) says, "I thought it was an amazing meeting. He (Xi Jinping) is a great leader of a very powerful,… pic.twitter.com/2ZYad1mKuD
— Press Trust of India (@PTI_News) October 30, 2025
ट्रंप ने शी जिनपिंग से हाथ मिलाया और कहा कि जिनपिंग बेहद सख्त वार्ताकार है. यह अच्छी बात नहीं है. साथ ही कहा कि हम दोनों एक दूसरे को जानते हैं. हाल्कि ट्रंप ने शी जिंगपिंग की तारीफ भी की. खबर है कि उन्होंने कहा कि मेरे पुराने दोस्त के साथ होना वाकई एक बड़ा सम्मान है.
जान लें कि दोनों नेताओं की मुलाकात छह साल बाद हुई है.मुलाकात से पूर्व ट्रंप ने एक्स पर लिखा, मैं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मीटिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वॉशिंगटन और बीजिंग के बीच कई समझौते हुए हैं.
उन्होंने कहा कि टैरिफ में तत्काबल प्रभाव से 10 फीसदी की कमी कर दी गयी है. ट्रंप ने टैरिफ को 57% से घटाकर 47% कर दिया. खबर है कि अमेरिका ने फेंटानिल को रोकने के लिए चीन पर टैरिफ लगाया था.बदले में अमेरिका से चीन सोयाबीन खरीदेगा.
ट्रंप के अनुसार अमेरिका को चीन से रेअर अर्थ मिलने में कोई अड़चन नहीं है. दरअसल रेअर अर्थ का मुद्दा दोनों देशों के बीच तनाव का कारण बना हुआ था. सूत्रों के अनुसार रेअर अर्थ की कमी के कारण अमेरिका सेमीकंडक्टकर से लेकर फाइटर जेट का निर्माण नहीं बना पा रहा है.
डॉनल्ड ट्रंप और शी जिंगपिंग की द्विपक्षीय बैठक दोपहर 12:30 बजे समाप्त होने वाली थी, लेकिन चीनी ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी के अनुसार बैठक 1 घंटे 40 मिनट चली.
जान लें कि ट्रंप ने अपने एशिया दौरे के क्रम में जापान और दक्षिण कोरिया के नेताओं से टोक्यो के अकासाका पैलेसऔर ग्यॉंगजू के ऐतिहासिक नेशनल म्यूजियम में मुलाकात की. लेकिन सर्वाधिक महत्वपूर्ण मुलाकात चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग के साथ मानी जा रही है.
मुलाकात के बाद शी जिनपिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति के शांति प्रयासों की तारीफ की. हालांकि कहा कि चीन और अमेरिका का नजरिया हमेशा एक सा नहीं रहता. कहा कि विश्व की दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच कभी-कभी तनाव रहना सामान्य बात है.
शी ने ट्रंप के विजन की प्रशंसा करते हुए कहा, चीन का विकास आपके(ट्रंप) मेक अमेरिका ग्रेट अगेन विजन के साथ-साथ चलता है. शी ने ट्रंप के हालिया गाजा युद्धविराम समझौता, थाईलैंड-कंबोडिया शांति समझौते के साक्षी बनने की तारीफ की
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment