Search

जबलपुर में आरएसएस की बैठक, मोहन भागवत हुए शामिल, संघ को घर-घर पहुंचाने, SIR, हिंदू सम्मेलनों पर मंथन

Jabalpur :  मध्यप्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले शहर जबलपुर(विजयनगर) में आज से आरएसएस की तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक शुरू हो गयी.आज गुरुवार सुबह 9 बते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर बैठक का शुभारंभ किया

 


 खबर है कि जबलपुर मे पहली बार RSS की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक हो रही है.   बैठक 1 नवंबर तक चलेगी. बैठक में आरएसएस प्रमुख सरसंघचालक मोहन भागवत सहित देश भर के सभी 407 प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए हैं.

 

सूत्रों के अनुसार इस महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ साल 2026 के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करेगा. बैठक में मोहन भागवत कार्यकर्ताओं के सवालों के जवाब देंगे. बैठक में तय किया जायेगा कि संघ किस तरह घर-घर तक पहुंच सकता है.

 

 बैठक जबलपुर के विजयनगर में स्थित 5 एकड़ के परिसर में हो रही है. बैठक के लिए अलग-अलग कई हॉल बनाये गये हैं. आरएसएस  के सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि  बैठक में संघ को घर-घर तक पहुंचने वाले जनसंपर्क अभियान पर चर्चा होगी.  इसके तहत देश भर में हिंदू सम्मेलनों का आयोजन किया जायेगा.

 

 बैठक में सामाजिक सद्भाव पर भी चर्चा होगी.   बैठक में SIR के साथ-साथ राष्ट्रीय और सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जायेगा. इस सम्मेलन में गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस और पूज्य बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को भी विशेष रूप से याद किया जायेगा.


बैठक की शुरुआत में इस साल देश के 207 से ज्यादा महत्वपूर्ण लोगों की मृत्यु पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की गयी. जिन्हें श्रद्धांजलि दी गयी उनमें राष्ट्रसेवा सेविका समिति प्रमुख प्रमिला ताई मेढ़े, वरिष्ठ प्रचारक मधुभाई कुलकर्णी, गुजरात के पूर्व सीएम  विजय भाई रूपाणी, झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन, फिल्म अभिनेता असरानी सहित अन्य शामिल थे. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp