Davos : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नजरें ग्रीनलैंड पर टिकी हुई है. ट्रंप ने स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में ग्रीनलैंड के संदर्भ में कहा कि मैं यूरोप से प्यार करता हूं, लेकिन वह सही दिशा में नहीं जा रहा है.
ट्रंप ने ग्रीनलैंड, डेनमार्क की ओर इशारा करते हुए कहा यूरोप के कुछ हिस्से अब पहचान में भी नहीं आ रहे हैं. लेकिन अब इसमें बहस की कोई गुंजाइश नहीं बची है. ट्रंप ने सलाह देते हुए कहा, दुनिया हमें फॉलो कर बर्बादी के रास्ते से बच सकती है.
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने कई देशों को बर्बाद होते देखा है. कहा कि यूरोप में मास माइग्रेशन हो रहा है. अभी वो समझ नहीं रहे हैं कि इसके क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं. यूरोपीयन यूनियन मेरी सरकार से सीख सकती है.
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी पर जोर देने के साथ ही यूरोपीय देशों पर हमलावर हुए. ट्रंप ने कहा कि यूरोप की आव्रजन नीतियों और आर्थिक नीतियों के कारण विनाशकारी परिणाम सामने आयो हैं, जबकि अमेरिका में बड़े बदलाव किये गये हैं.
ट्रंप के अनुसार उनके राष्ट्रपति बनने के बाद से देश में महंगाई लगातार कम हो रही है. स्टॉक एक्सचेंज अब तक के उच्च स्तर पर रहा है. मेरे(ट्रंप) कार्यकाल में देश में 18 ट्रिलियन डॉलर का निवेश हुआ है. ट्रंप ने अमेरिका को दुनिया का इकोनॉमिक कैपिटल करार दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment