Search

संभल हिंसा मामले में पुलिस पर FIR  का आदेश देने वाले सीजेएम का तबादला, वकीलों का विरोध

Sambhahl :  यूपी के संभल में सीजेएम विभांशु सुधीर का तबादला किये जाना का मामला तूल पकड़ रहा है.खबर है कि आज बुधवार को भारी संख्या में वकीलों ने कोर्ट के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और नारे लगाये.  वकील सीजेएम साहब को वापस लाओ... के नारे लगा रहे थे. .  


विभांशु सुधीर के बारे में बता दें कि इसी जज ने पिछले दिनों एसपी अनुज चौधरी समेत कई पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने का आदेश दिया था. इस आदेश के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था.लेकिन इस आदेश के  कुछ ही घंटे बाद उनके ट्रांसफर का आदेश जारी हो गया. विभांशु सुधीर को सीनियर सिविल डिवीजन जज के पद पर सुल्तानपुर भेजा गया है. 
  

18 सितंबर 2025 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) के तौर पर कार्यभार संभालने वाले विभांशु सुधीर अपने फैसलों के कारण चर्चित रहे हैं. अपना कार्यभार संभालने के कुछ ही महीनों  उनके फैसले प्रशासन को रास नहीं आ रहे हैं.   


CJM ने संभल हिंसा मामले में ASP समेत 20 पुलिसकर्मियों पर FIR का आदेश दिया था.  CJM के तबादले पर वकीलों ने मोर्चा खोल दिया है. इस क्रम में आज चंदौसी में वकीलों ने  योगी सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

 

नये सीजेएम की नियुक्ति और पुराने सीजेएम के डिमोशन के बाद संभल हिंसा मामला एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गया है. अब सबकी निगाह इस बात पर टिकी है कि पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया आगे बढ़ती है या नहीं.


वकीलों ने आरोप लगाया है कि आलम नामक युवक को गोली मारने के  मामले में पुलिस पर FIR करने का आदेश देने के कारण CJM का सुल्तानपुर ट्रांसफर कर दिया गया. उनकी जगह आदित्य सिंह को संभल का नया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है


 24 नवंबर 2024 को संभल हिंसा के दौरान यामीन नामक व्यक्ति ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि पुलिस ने उसके  बेटे आलम को तीन गोलियां मारी. इसके बाद  9 जनवरी 2026 को सीजेएम ने एएसपी अनुज चौधरी समेत 20 पुलिसकर्मियों पर FIR का ऐतिहासिक आदेश दिया.  


अहम बात यह है कि इससे पहले भी सीजेएम फर्जी एनकाउंटर मामले में 13 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने का   आदेश जारी किया था. हालांकि पुलिस प्रशासन ने बगावती करते हुए FIR दर्ज करने से मना कर दिया था. 22 जनवरी को FIR दर्ज करने की समय-सीमा खत्म हो रही है. इससे पहले  20 जनवरी को सीजेएम का अचानक सुल्तानपुर तबादला कर दिया गया.  
 
 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp