Search

डोनाल्ड ट्रंप ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से कहा, आप ब्यूटीफुल वूमन हो, एर्दोगान भी तारीफ करने में पीछे नहीं रहे

Cairo  : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मिस्र के शर्म अल-शेख में आयोजित गाजा शिखर सम्मेलन में इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी को सुंदर युवा महिला (ब्यूटीफुल वूमन) कहे जाने पर विवाद हो सकता है.  ट्रंप यहां वर्ल्ड लीडर्स के बीच बोल रहे थे. 

 

 

हालांकि ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में कोई नेता यदि किसी महिला को खूबसूरत कहता है तो उसके राजनीतिक करियर का अंत हो जाता है. ट्रंप ने कहा कि वो यह बात जानते हुए भी चांस लेंगे, वो मेलोनी को खूबसूरत महिला कहेंगे. ट्रंप जब मेलोनी पर टिप्पणी कर रहे थे तब मेलोनी अन्य नेताओं के साथ उनके पीछे खड़ी थी, वह मुस्कुराने लगी.

 

जानकारी के अनुसार सम्मेलन में 25 से अधिक देशों और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के नेताओं ने शिरकत की. अहम बात यह थी कि मेलोनी मंच पर उपस्थित 30 नेताओं में एकमात्र महिला थीं.  

 

दरअसल ट्रंप ने अपने भाषण के बीच में मेलोनी का नाम लेते हुए कहा,  मुझे यह कहने की इजाजत नहीं है क्योंकि आमतौर पर अगर कोई यह कहता है तो राजनीतिक करियर का अंत हो सकता है,  लेकिन मैं कहूंगा कि मेलोनी खूबसूरत युवा महिला हैं.

 

इस क्रम में डोनाल्ड ट्रंप ने मेलोनी की तरफ मुड़ कर कहा, आपको खूबसूरत कहलाने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए? क्योंकि आप(खूबसूरत) हैं. इस पर मेलोनी मुस्कुराई, ट्रंप ने तारीफ करते हुए कहा, इटली में उनका(मेलोनी) बहुत सम्मान है.वो सफल नेता हैं. 

 

सोशल मीडिया पर ट्रंप का यह वीडियो वायरल हो गया है. अधिकतर यूजर्स मेलोनी पर की गयी ट्रंप की टिप्पणी से असहज हैं. कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति को इतने संवेदनशील मुद्दे पर आयोजित बैठक में किसी महिला राष्ट्राध्यक्ष को लेकर ऐसी बातें करना शोभा नहीं देता.

 

शर्म अल शेख समिट में तुर्की के राष्ट्रपति रेसिप तैय्यप एर्दोगान ने भी मेलोनी की तारीफ की. इसका भी वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि मेलोनी से हाथ मिलाते हुए एर्दोगान ने कहा, मैंने आपको विमान से उतरते हुए देखा. आप अच्छी लग रह थीं . बता दें कि लगभग 48 साल की जॉर्जिया मेलोनी का उनके टीवी जर्नलिस्ट ब्वॉयफ्रैंड एंड्रिया गियामब्रूनो से दो साल पहले अलगाव हो चुका है. दोनों की एक बेटी भी है. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp