Search

'बिग बॉस 19' में डबल एविक्शन का धमाका, नटालिया और नगमा मिराजकर शो से बाहर

Lagatar desk : 'बिग बॉस 19' का सफर अब असली रंगत पकड़ने लगा है. तीन हफ्ते पूरे होने के बाद घर से पहला एविक्शन हुआ, लेकिन यह सिर्फ एक नहीं, बल्कि डबल एविक्शन बनकर सामने आया, जिसने घरवालों को चौंका दिया.

 

 

तीन हफ्तों के बाद पहला एविक्शन

शो की शुरुआत से ही दर्शकों को ड्रामा, झगड़े और दोस्ती का भरपूर डोज़ मिला. हालांकि, पहले दो हफ्तों तक किसी भी कंटेस्टेंट को घर से बाहर नहीं किया गया था. तीसरे हफ्ते में चार कंटेस्टेंट्स – आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, मृदुल तिवारी और नटालिया -नॉमिनेशन की लिस्ट में थे. वीकेंड का वार एपिसोड इस बार खास रहा, क्योंकि डबल एविक्शन की पुष्टि हो गई.

 

 

 

नटालिया हुई सबसे पहले आउट

पोलैंड की मॉडल और एक्ट्रेस नटालिया को दर्शकों का सबसे कम समर्थन मिला, जिसके चलते उन्हें शो से अलविदा कहना पड़ा. नटालिया की एंट्री काफी ग्लैमरस रही और उनके विदेशी बैकग्राउंड ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा. हालांकि, खेल में वो खुद को साबित नहीं कर पाईं. टास्क में उन्होंने मेहनत की, लेकिन रणनीति और स्टैंड लेने के मामले में कमजोर नजर आईं.

 

नगमा मिराजकर भी घर से बाहर

नटालिया के साथ-साथ इस हफ्ते नगमा मिराजकर भी घर से बाहर हो गईं. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और आवेज दरबार की गर्लफ्रेंड नगमा ने भी शुरुआती हफ्तों में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन दर्शकों का भरोसा जीतने में वो नाकाम रहीं.

 

फराह खान बनीं स्पेशल होस्ट

इस हफ्ते 'वीकेंड का वार' में एक और बड़ा सरप्राइज तब मिला जब सलमान खान की जगह फिल्ममेकर फराह खान ने शो होस्ट किया. फराह अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं और उन्होंने कई कंटेस्टेंट्स को कड़ी फटकार लगाई.बसीर अली को उन्होंने घमंडी बताते हुए कहा कि वह खुद को दूसरों से बेहतर समझते हैं और गंभीरता से खेल नहीं रहे.नेहल चुड़ासमा पर भी उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी गेम स्ट्रैटेजी कमजोर है और वो वुमन कार्ड खेलती दिखती हैं.

 

आगे का सफर होगा और मुश्किल

फराह खान की कड़ी क्लास से घरवालों को साफ संकेत मिल गया है कि आगे का रास्ता आसान नहीं होगा. हर कंटेस्टेंट को अब अपनी गेम स्ट्रैटेजी मजबूत करनी होगी, वरना अगली बार बाहर होने की बारी किसी और की हो सकती है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp