Lagatar Desk : भारतीय संविधान के शिल्पकार और देश के महान समाज सुधारक डॉ. बी.आर. अंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि पर आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद भवन में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संसद पहुंचने पर उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका औपचारिक स्वागत किया. इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू ने अंबेडकर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके योगदान को स्मरण किया.
#WATCH | Delhi: President Droupadi Murmu pays tribute to Dr. B.R. Ambedkar on his death anniversary, at the Parliament.
— ANI (@ANI) December 6, 2025
(Video: PM Narendra Modi social media) pic.twitter.com/eLvn1NzXTA
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डॉ. अंबेडकर को नमन करते हुए उन्हें उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. दोनों नेताओं ने संविधान निर्माण और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में अंबेडकर के योगदान को ऐतिहासिक बताया.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अंबेडकर जी एक आइकॉन हैं. उन्होंने पूरे देश को दिशा दी और हमें संविधान दिया. इसलिए हम उन्हें याद करते हैं और उनके विचारों तथा संविधान की रक्षा करते हैं.
राहुल ने आगे कहा कि हर भारतीय का संविधान खतरे में है और हम, देश का हर नागरिक, इसकी रक्षा करता है. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर संसद परिसर में अनेक नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर बाबा साहेब के प्रति अपने सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment