Ranchi : सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग में 10 हजार पदों पर बहाली का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द स्वास्थ्य विभाग में 10,000 पदों की बहाली निकाली जाएगी, जिसमें से 6,000 पदों पर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.
उन्होंने कहा कि आज का दिन मेरे लिए भावनाओं से भरा है. एक ओर यह भाई-बहन के रिश्ते को मनाने का दिन है. वहीं दूसरी ओर हमारे गुरुजी, श्रद्धेय शिबू सोरेन जी के निधन का गम भी है. उनका जाना मेरे जीवन और राजनीति दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है. लेकिन बहनों का स्नेह ऐसा है जिसे ठुकराना मेरे लिए संभव नहीं.
Leave a Comment