Ranchi : कैबिनेट मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शनिवार को नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की. इस दौरान बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला भी मौजूद रहे. डॉ इरफान ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी.
वेणुगोपाल से झारखंड कांग्रेस की स्थिति पर विस्तार से हुई चर्चा
इरफान अंसारी ने पोस्ट में कहा कि केसी वेणुगोपाल से मुलाकात के दौरान झारखंड कांग्रेस संगठन की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई. मैंने उन्हें अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट एवं कार्यों की पूरी जानकारी दी, साथ ही संगठन को और सशक्त बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों से भी अवगत कराया.
वेणुगोपाल ने मेरे कार्यों की सराहना की
डॉ इरफान अंसारी ने आगे कहा है कि वेणुगोपाल ने मेरे कार्यों की सराहना की और कहा कि इसी समर्पण और ऊर्जा के साथ काम करते रहिए, संगठन को आप जैसे कर्मठ नेतृत्व की आवश्यकता है. उनका मार्गदर्शन मेरे लिए प्रेरणादायक है. मैं पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ पार्टी और जनसेवा के कार्यों में जुटा रहूंगा.