Search

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के कुलपति ने विभागाध्यक्षों के साथ चर्चा की, दिये दिशा-निर्देश

  Ranchi :  डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति प्रो अंजनी कुमार मिश्रा ने आज दोपहर 3 बजे कुलपति कक्ष में बैठक की. बैठक में उन्होंने विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के अध्यक्षों के साथ संवाद किया.  बैठक में 10 विभागों के प्रमुख शामिल हुए.

 

कुलपति ने प्रत्येक विभाग की वस्तुस्थिति की समीक्षा की. उन्होंने विभागध्यक्षों से विद्यार्थियों की संख्या, कक्षा में उपस्थिति का प्रतिशत, आधारभूत संरचना की स्थिति, पुस्तकालय सुविधाएं सहित शैक्षणिक शोध गतिविधियों से संबंधित विस्तृत जानकारी ली.  उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करे कि विद्यार्थियों की उपस्थिति न्यूनतम 75 प्रतिशत हो.

 

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में पारदर्शी नामांकन प्रक्रिया के साथ-साथ अनुशासित और नियमित शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है. इस क्रम में उन्होंने विभागों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान के लिए सूचीबद्ध करने के निर्देश दिये.

 

उन्होंने कहा कि वे दो चरणों में सभी विभागाध्यक्षों के साथ संवाद करेंगे. आज पहले चरण में 10 विभागों से संवाद किया गया. वित्तीय और भौतिक संसाधनों के सुदृढ़ीकरण के लिए कुलपति ने वित्त पदाधिकारी  आनंद मिश्रा और सहायक कुलसचिव  अमित आलोक हेरेंज को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये.

 

बैठक में भौतिकी, भूगोल, जूलॉजी, समाजशास्त्र, मानवशास्त्र, इतिहास, संस्कृत, वनस्पति विज्ञान (बॉटनी), बीएड, मास कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रबंधन विभागों के विभागाध्यक्ष, निदेशक व समन्वयक उपस्थित रहे.

Follow us on WhatsApp