Search

सीबीआई की मदद से ड्रग कारोबारी कुब्बावाला मुस्तफा को भारत लाया गया

Kubbaeala Mustafa

Mumbai : सीबीआई और इंटरपोल से मुंबई के ड्रग कारोबारी कुब्बावाला मुस्तफा को दुबई से भारत लाया गया. मुंबई पुलिस की एक टीम 11 जुलाई को उसे लेकर आयी. वह दुबई में रह कर मुंबई में ड्रग की फैक्ट्री चाला था.

 

मुंबई पुलिस ने 2024 में सांगली स्थित उसके फैट्री पर छापा मार कर 126.14 किलोग्राम मेफेड्रोन (Mephedrone) नामक ड्रग जब्त किया था. फैक्ट्री में इसे संशोधित करके बेचा जाता था. यह कोकीन(Cocaine) की तरह का प्रभाव उत्पन्न करता है. इस ड्रग को सूंघा जाता है या कैप्सूल के रूप में निगला जाता है. आम भाषा में इस ड्रग को म्याऊं-म्याऊं सहित कई दूसरे नाम से भी जाना जाता है.


न्यायालय ने इस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था. मुंबई पुलिस ने सीबीआई से अभियुक्त की गिरफ्तारी में मदद करने का अनुरोध किया था. सीबीआई के अनुरोध पर इंटरपोल ने अभियुक्त के खिलाफ रेट नोटिस जारी किया था. इस नोटिस के आलोक में नेशनल क्राइम ब्यूरो अबूधाबी ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद मुंबई पुलिस दुबई गयी और उसे लेकर 11 जुलाई को वापस लौटी.

 

 

Follow us on WhatsApp