Search

नशा मुक्त झारखंड की पहल : धनबाद सिविल कोर्ट के न्यायाधिकारियों ने निकाली जागरूकता रैली

Dhanbad :  झारखंड को नशा मुक्त बनाने और समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने के लिए राज्यभर में जागरूकता रैलियां निकाली जा रही हैं. इसी कड़ी में सोमवार को धनबाद सिविल कोर्ट के न्यायिक पदाधिकारियों ने भी विशेष जागरूकता रैली निकाली.  यह आयोजन झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण (JHALSA) के डॉन (DAWN) कार्यक्रम के तहत किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य एक स्वस्थ और व्यसन-मुक्त समाज बनाना है.

 

रैली की शुरुआत धनबाद सिविल कोर्ट परिसर से हुई और शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस कोर्ट परिसर पहुंची. न्यायिक पदाधिकारियों ने स्लोगन लिखी तख्तियां और बैनर के जरिये आमजन खासकर युवाओं को नशे के नुकसान के बारे में जागरूक किया गया. इस जागरूकता रैली में न्यायालय के कई वरिष्ठ अधिकारी, पैरा लीगल वॉलंटियर, पैनल अधिवक्ता, न्यायालय कर्मी और अन्य लोग उत्साहपूर्वक शामिल हुए.

 

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार को आर्थिक और मानसिक रूप से भी नुकसान पहुंचाता है. उन्होंने कहा कि युवाओं का नशे से दूर रहना मजबूत और सशक्त समाज के लिए बहुत जरूरी है.  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) के सचिव मयंक तुषार टोपनों ने बताया कि डॉन अभियान के माध्यम से विधिक जागरूकता के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों को खत्म करने का काम भी जारी रहेगा.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp