Search

लातेहार : नशामुक्त भारत अभियान के तहत प्रभातफेरी निकाली गयी

Latehar:  नालसा एवं झालसा के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लातेहार के अध्‍यक्ष शेषनाथ सिंह के नेतृत्‍व में सोमवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी के दौरान जीवन को हां कहें-नशे को ना कहें, नशा छोड़ो-जीवन जोड़ो, नशा मुक्त युवा-सशक्त भारत आद‍ि जागरूकता नारों के माध्यम से आमजन को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया.  बैनर और तख्तियों के जरिए नशे के दुष्परिणामों और स्वस्थ जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला गया.


कार्यक्रम के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेष नाथ सिंह ने कहा कि नशा समाज और राष्ट्र दोनों के लिए घातक है. इससे युवा पीढ़ी का भविष्य प्रभावित होता है. 

 

नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य लोगों को जागरूक कर नशे की लत से बाहर निकालना और  एक स्वस्थ, सुरक्षित और सशक्त समाज का निर्माण करना है. उन्होंने कहा कि डालसा लातेहार लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक एक बेहतर समाज का निर्माण कर नशा मुक्त झारखंड एवं नशा  मुक्त भारत बनाने में अग्रीम भूमिका निभायेगा. 

 

कार्यक्रम का समापन नशा न करने की शपथ के साथ किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त सह डालसा के उपाध्यक्ष उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सह डालसा सदस्य कुमार गौरव, प्रधान न्यायाधीश  कुटुम्ब न्यायालय सैयद सलीम फातमी, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम दिनेश  कुमार मिश्रा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय संजय कुमार दुबे, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय सुनिल दत्त द्विवेदी, सीजेएम विक्रम आन्नद, एसीजेएम कुमारी जीव, सीनियर सिविल जज तृतीय सह न्यायिक दण्डाधिकारी मीनाक्षी मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शिवम चौरसिया, अनुमण्डलीय न्यायिक दण्डाधिकारी प्रणव कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी सह प्रभारी न्यायाधीश उत्कर्ष जैन, बार एसोसिएशन  के अध्यक्ष लाल अरविंद नाथ शाहदेव, बार के सचिव संजय कुमार, मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा के अलावा बार एसोसिएशन के सदस्य, पैनल अधिवक्ता, मध्यस्थकर्ता, लीगल ऐड डिफेंस कांसिल के अधिवक्ता, पारा लीगल वालंटियर्स, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी सहित जिला प्रसाशन के अधिकारी शामिल हुए.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp