Ranchi: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU) के कॉमर्स विभाग में फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों का आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को आंदोलन के छठे दिन भी अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ तालाबंदी कर जोरदार धरना-प्रदर्शन जारी रखा.
छात्रों का आरोप है कि वे कई महीनों से बढ़ाई गई फीस में कटौती और विभाग में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी समस्याओं पर ध्यान देने के लिए तैयार नहीं. छात्रों का कहना है कि न तो फीस कम की गई है और न ही विभाग में आवश्यक सुविधाओं में किसी प्रकार का सुधार किया गया है.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने यह भी साफ कर दिया है कि जब तक कुलपति स्वयं आकर फीस घटाने का आदेश नहीं देते, तब तक आंदोलन किसी भी कीमत पर वापस नहीं लिया जाएगा. छात्रों को समझाने के लिए पुलिस प्रशासन भी कैंपस पहुंचा, लेकिन छात्रों ने कुलपति के अलावा किसी और से बात करने से इनकार कर दिया.
इसी दौरान स्थिति तब गंभीर हो गई, जब एक प्रदर्शनकारी छात्र की तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे तत्काल आरपीएस अस्पताल ले जाया गया. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि कैंपस में फर्स्ट-एड की बुनियादी सुविधा तक उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण साथी छात्र को प्राइवेट कार से अस्पताल पहुंचाना पड़ा. फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा. आंदोलनरत छात्रों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक विरोध जारी रहेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment