Ranchi : अरगोड़ा चौक स्थित एक शराब दुकान और लिकर बार में अक्सर हंगामा और मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं, जिस कारण यह स्थान लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. नया घटनाक्रम बीते 22 नवंबर की रात का है, जब अरगोड़ा लिकर बार में किन्नरों के एक समूह ने जमकर हंगामा किया. इस घटना के मद्देनजर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 23 नवंबर को बार को सील कर दिया.
2023 में भी उत्पाद विभाग ने बार को किया था सील
यह पहली बार नहीं है, जब इस बार पर कार्रवाई हुई हो. साल 2023 में भी इसे देर रात तक खुला रखने के मामले में उत्पाद विभाग ने सील किया था. लेकिन कुछ ही महीनों में यह फिर से खुल गया था. तीन महीने पहले भी अरगोड़ा चौक पर शराब दुकान के पास दो गुटों में मारपीट हुई थी, जहां पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए थे.
आपत्तिजनक टिप्पणी पर मचा बवाल
उत्पाद विभाग को बार सील करने पर मजबूर करने वाली यह घटना 22 नवंबर की रात लगभग 8:00 से 8:30 बजे के बीच हुई. चेन्नई, बेंगलुरु और रांची से आए आठ से नौ किन्नर ग्राहकों के रूप में अरगोड़ा चौक स्थित लिकर बार पहुंचे थे. उन्होंने बार में शराब का सेवन किया और बाद में डांस फ्लोर पर डांस करने लगे.
रात करीब 10:30 बजे, जब वे बाहर निकल रहे थे, तभी एक कपल ने उन पर बैड कमेंट कर दिया. इसके बाद आक्रोशित होकर किन्नरों ने उस कपल पर हाथ छोड़ दिया. बार के बाउंसरों ने स्थिति को बिगड़ते देख कपल को तुरंत बार के बाथरूम में बंद कर दिया.
इसके बाद, किन्नरों का समूह बाहर निकलकर हंगामा करने लगा. वे इस बात से नाराज थे कि उनकी इज्जत नहीं है और उन पर ऐसी टिप्पणी क्यों की गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment